Amitabh Bachchan warns fans against Coronavirus, Watch Video | वनइंडियी हिंदी

2020-03-13 722

Amitabh Bachchan warns fans against Coronavirus, Watch Video. Amitabh Bachchan, on Thursday, posted a video on social media sharing his views on coronavirus in poetic lines. In the beginning of the video, the Sholay actor can be seen speaking on the recent global outbreak of the coronavirus and how people all over the world are scared.

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आए हैं वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, बिग बी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं..बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो, कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं औसा कुछ भी ना करो..

#AmitabhBachchan #Coronavirus #CoronaVirusIndia